जंक फुड के कारण चिकित्सक और अभिभावक क्यो चिंतित है? उनकी चिंता से आप कितने सहमत

जंक फुड के कारण चिकित्सक और अभिभावक क्यो चिंतित है? उनकी चिंता से आप कितने सहमत

otba theme -1

फ़ास्ट फ़ूड से होनेवाली कई हानियाँ हैं-फ़ास्ट फ़ूड या जंक फ़ूड में अधिकतर ट्रांस फैटस, नमक और चीनी का स्तर ज्यादा होने के कारण ये बच्चों में मोटापा, मधुमेह जैसी बीमारीयों को जन्म दे रहा है। नुडल्स जैसे खाद्य पदार्थों को खाकर हम ह्रदय रोग और बल्ड प्रेशर को न्योता दे रहे हैं । इन खानों में वनस्पति घी का प्रयोग होने के कारण खून में कोलेस्ट्रोल की मात्रा बढ़ जाती है जिससे कब्ज एसिडिटी और पेट से जुड़ी कई बीमारियाँ होने लगती हैं । फ़ास्ट फ़ूड बच्चों के लिए कितना खतरनाक है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसके सेवन बच्चों का बुद्धिलब्धि स्तर (आई क्यू) कमजोर होने लगता है वे मानसिक रूप से विकलांग भी हो सकते हैं ।

इस आधार पर आप अपने प्रश्न का उत्तर लिखने का प्रयास करें