'बात अठन्नी की' कहानी द्वारा लेखक के क्या संदेश दिया है?

‘बात अठन्नी की’ कहानी द्वारा लेखक के क्या संदेश दिया है ?

इस कहानी द्वारा ने लेखक ने यह संदेश दिया है कि मालिक को अपने नौकरों की छोटी भूलों को क्षमा कर देना चाहिए।जहाँ बाबू जगतसिंह स्वयं रिश्वत लेते है परंतु केवल अठन्नी की चोरी को बर्दाश्त नहीं कर पाते और अपने नौकर रसीला को कठोर दंड दिलवाते हैं। वही मजिस्ट्रेट पद पर विराजमान शेख साहब को भी रसीला की पहली गलती समझ कर माफ़ कर देना चाहिए था क्योंकि वे भी रिश्वतखोर थे फर्क इतना था कि इन दोनों का था। अत: इस कहानी द्वारा सामाजिक विषमता को दूर करने का संदेश दिया गया है।