Otba theme 2 मंगलयान के हुए निर्माण खर्च अत्यधिक अल्प रखने हेतु किस प्रकार किए गए है?

otba theme 2
मंगलयान के हुए निर्माण खर्च अत्यधिक अल्प रखने हेतु किस प्रकार किए गए है?

मंगल ग्रह की सतह पर मौजूद सबसे ज्यादा चर्चित अमेरिकी रोलर क्युरियोसिटी की लागत दो अरब अमेरिकी डॉलर से भी ज्यादा रही है।जबकि भारत मंगलयान प्रति भारतीय 4 रुपए से भी कम कीमत के साथ अब तक का सबसे सस्ता अंतर-ग्रही मिशन है।इसके निर्माण मूल्य को निम्न रखने हेतु बहुत अधिक महँगे विदेशी पुर्जों एवं उपकरणों के स्थान पर स्वदेशी पुर्जों का उपयोग किया गया है ।मंगल एवं पीएसएलवी-25 के कुछ समीक्षात्मक घटक तरल प्रणोदन व्यवस्था केंद्र विक्रम सारा भाई अंतरिक्ष केंद्र एवं इसरो की जडत्वीय व्यवस्था इकाई में निर्मित किए गए थे।

मेरे विचार से ऐसे उपाय कृषि-विज्ञान, सूचना प्रणाली, तकनीकी, ऑटोमोबाइल,बिजली उत्पादन आदि क्षेत्रों में किए जा सकते हैं ।