Can u please provide an essay in hindi on "prakritik aapda ke karan v nivaran"

can u please provide an essay in hindi on “prakritik aapda ke karan v nivaran” as soon as possible?

निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर आप निबंध लिखने का प्रयास करें –

  • प्रकृति के द्वारा किए गए ऐसे अकस्मात एवं नुकसानदायक परिवर्तन जिससे जन जीवन प्रभावित होता है प्राकृतिक आपदाएँ कहलाती हैं । बाढ़, भूकंप, तूफान , सुनामी आदि प्राकृतिक आपदाएँ है।
  • पर्यावरण के असंतुलन के दो मुख्य कारण हैं। एक है बढ़ती जनसंख्या और दूसरा बढ़ती मानवीय आवश्यकताएँ तथा उपभोक्तावृत्ति।
  • पेड़ों के कटने, भूमि के खनन, जल के दुरुपयोग और वायु मंडल के प्रदूषण ने पर्यावरण को गंभीर खतरा पैदा किया है। इससे प्राकृतिक आपदाएँ भी बढ़ी हैं।
  • प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए हमें अपने पर्यावरण के प्रति सजग रहना होगा ।