Can I get some examples for prativedan in Hindi?

can I get some examples for prativedan in Hindi? please this is the first time I’m writing a prativedan

रिपोर्ट लेखन को ही हिन्दी में प्रतिवेदन कहते हैं।समाचार पत्र के लिए किसी घटना या दुर्घटना का विवरण रिपोर्ट या प्रतिवेदन कहलाता है।

इसे लिखते समय निम्नलिखित बातों पर ध्यान दें।
भाषा आम-बोलचाल की रखें
घटना का समय और दिनाँक लिखें
घटना कैसे और क्यों हुई
जानकारी स्पष्ट हो
प्रतिवेदन अनावश्यक रूप से लंबा न हो।

जैसे यदि आपको ‘चुनाव का दिन’ इस पर परिवेदन तैयार करना हो तो…

निम्न मुद्दों के आधार पर अपना प्रतिवेदन तैयार करें।

1.चुनाव का दिन।
2.चुनाव का स्थल समय और दिनाँक।
3.पक्ष और विपक्ष के उम्मीदवारों के बारे में जानकारी।
4.चुनाव स्थल का वर्णन जैसे लोगों की भीड़,उत्साह आदि।